शामली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जुगल किशोर ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत भुर्जी समाज के पारंपरिक कारीगरों तथा इस उद्योग में रुचि रखने वाले पात्र आवेदकों को 10 नि:शुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनें वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को आजीविका के लिए आधुनिक साधन उपलब्ध कराना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। जिसमें जाति प्रमाण पत्र,शैक्षिक प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, राशन कार्ड,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो लिया जएगा।
इच्छुक आवेदकों को इन सभी दस्तावेजों सहित आवेदन ऑनलाइन पोर्टल www.upkvib.gov.in पर भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 12 मई 2025 तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कराई जा सकती है।जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शौर्य गार्डन, गली नंबर-01, निकट डॉ. तेज सिंह, रेलपार, शामली। चयन उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यालय द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा। मोबाइल नंबर: 7408410819 संपर्क कर सकते है।