बिजनौर। नहटौर के ग्राम शेखपुरा लाला में मंगलवार देर शाम एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उसे प्राथमिक उपचार दिलाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
[irp cats=”24”]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेखपुरा लाला निवासी बेबी रानी पत्नी वीरेंद्र सिंह मंगलवार की शाम घर के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान अचानक एक सांप ने उन्हें काट लिया। परिजनों ने पहले गांव के ही एक झाड़-फूंक करने वाले को दिखाया, लेकिन हालत बिगड़ती देख सीएचसी पहुंचाया गया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में इलाज जारी है।