Thursday, May 1, 2025

मुज़फ्फरनगर में अक्षय तृतीया पर जैन समाज की अनुपम सेवा -प्रथम तीर्थंकर के पारणा दिवस पर हजारों को पिलाया ईक्षुरस

मुज़फ्फरनगर।  परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम, मुज़फ्फरनगर यूनिट द्वारा आज भगवान श्री आदिनाथ जी के प्रथम पारणा दिवस (अक्षय तृतीया) के पावन अवसर पर ईक्षुरस (गन्ने के रस) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही

यह सेवा कार्यक्रम बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे लक्ष्मण विहार स्थित ट्यूबवेल, मैन रोड पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विनोद मित्तल (जैन), मित्तल मशीनरी स्टोर के आतिथ्य में उनके कर-कमलों द्वारा किया गया।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

[irp cats=”24”]

इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों को गन्ने का ताजा रस वितरित किया गया। कार्यक्रम में जैन बैंकर्स फोरम, मुज़फ्फरनगर यूनिट के संरक्षक श्री राजीव जैन (केनरा बैंक), अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, सचिव वाई.के. जैन, कोषाध्यक्ष अरविंद जैन तथा परिवारजन श्रीमती कुसुम जैन, दिशा जैन, कु. यस्वी जैन समेत फोरम के सदस्य श्रीमती निशा जैन, हर्ष जैन, जे.एल. जैन (PNB), राजेंद्र जैन, अतिशय जैन, अनुज जैन (SBI) आदि मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर में थाने में मुंशी ने वकील से मांगे रुपये, बोला-ज़िले में कौन नहीं ले रहा, SSP से की शिकायत

कार्यक्रम में जैन मिलन, मुज़फ्फरनगर से वीर अदीश जैन (PNB अध्यक्ष), राकेश जैन (प्रथमा बैंक सचिव) एवं सदस्य प्रमोद जैन, सचिन जैन, अधीर जैन, श्रीमती मनोरमा जैन, कुसुम जैन, कु. पाखी जैन ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

महिला जैन मिलन, मुज़फ्फरनगर की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जैन, सचिव श्रीमती प्रतिभा जैन, एवं सदस्य श्रीमती रेखा जैन, शेवता जैन आदि ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।

कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती ममता बलियान (सभासद), सतीश बलियान, श्रीकृष्ण अग्रवाल, श्रीमती आशा जैन, पवन जैन एवं लक्ष्मण विहार के निवासियों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धर्म और परंपरा का प्रचार-प्रसार करना था, बल्कि गर्मी के मौसम में जनसेवा के माध्यम से सामाजिक सौहार्द और समर्पण को भी सशक्त करना था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय