Wednesday, April 16, 2025

फर्जी आयुष्‍मान कार्ड मामले में ईडी के दिल्‍ली सहित 19 ठिकानों पर छापे

नई दिल्‍ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस योजना के फर्जी आईडी कार्ड बनवाने के मामले में राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्‍लू सहित 19 ठिकानों पर छापेमारी की है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आयुष्मान भारत योजना यानी (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) में कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस योजना के फर्जी कार्ड बनवाने के मामले में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू सहित 19 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इसमें हिमाचल के कांग्रेस विधायक आरएस बाली भी शामिल हैं।

 

आयुष्मान भारत योजना धोखाधड़ी मामले में बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई नामी-गिरामी अस्पतालों में ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ है। इस फर्जीवाड़े में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरएस बाली, कुछ निजी अस्पतालों और उनके प्रमोटरों के परिसरों पर धन शोधन जांच के तहत छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें :  तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा, देर रात 2 बजे अदालत ने सुनाया फैसला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय