बागपत। जनपद बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव में प्लास्टिक की अवैध फैक्ट्री संचालक की शिकायत मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेरठ की संयुक्त रूप से टीम बनाकर फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में मौके पर टीम ने पहुंचकर वहां प्रभावी कार्यवाही की।
अवैध रूप से फैक्ट्री ग्राम डोला के खसरा संख्या 788 में संचालित अवस्था में पाई गई। जो राजस्व अभिलेखों में अली मोहम्मद पुत्र मुंशी आदि के नाम दर्ज हैं। फैक्ट्री का संचालन सलीम पुत्र इस्लायक द्वारा निवासी लोनी द्वारा किया जाना बताया गया है। एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि टीम को जांच में मौके पर दो मशीन मिली और पॉलिथीन का जो स्टॉक मिला। टीम ने मौके पर उसे सील लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया और नायब तहसीलदार ने उक्त कार्यवाही कर सील लगाकर थाना सिंधवली अहीर को सुपर्द कर दी गई है।
यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। किसी भी स्थान पर पर्यावरण से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि का संचालन पाए जाने पर, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह कदम प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, प्रदूषण को नियंत्रित करने, और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु लागू सभी नियमों का पालन अनिवार्य है।
किसी भी प्रकार की गतिविधि, जिससे वायु, जल, भूमि या जैव-विविधता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, कानून के दायरे में लाई जाएगी। संबंधित विभाग द्वारा नियमित जांच और निरीक्षण किए जाएंगे, और अगर किसी स्थान पर नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनपद के सभी नागरिकों से अपील हैं कि वे पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी संबंधित विभाग को तुरंत दें। आपकी जागरूकता और सहयोग से ही हम एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण बना सकते हैं।