Monday, April 28, 2025

मेरठ से असलहा व कारतूस खरीदकर एनसीआर में सक्रिय बदमाशों को बेचने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा। जनपद मेरठ से अवैध शस्त्र व कारतूस खरीद कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को भारी मुनाफे पर बेचने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को आज थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र मय मैगजीन व कारतूस तथा एक गाड़ी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मियां खान ने बताया कि शनिवार को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने लोकल इन्टेलिजेंस व मुखबिर की सूचना पर घरबरा अन्डरपास के पास से एनसीआर क्षेत्र में अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाश ऋषभ त्यागी पुत्र स्व. विनोद त्यागी तथा गौरव ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

 

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

[irp cats=”24”]

 

 

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 6 पिस्टल 32 बोर मय 12 मैगजीन व 215 जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया गाड़ी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो मेरठ जनपद से शस्त्र व कारतूस खरीद कर लाते है और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मुनाफा कमाकर बेच देते है।

 

यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे

 

अभियुक्त ऋषभ की अपने गांव मे पुरानी रंजीश भी चल रही है जिस कारण अभियुक्त अपने पास भी अस्लाह व कारतूस रखता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को अवैध रूप से हथियार बेचने के कारोबार में काफी दिनों से संलिप्त हैं। उनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर रैली में योगी ने याद दिलाये जख्म, मदन भैया ने दिखाए नखरे, बालियान ,वीरपाल, कपिल की हुई उपेक्षा !

इसके अलावा थाना दादरी पुलिस एक अभियुक्त समीर पुत्र सगीर अहमद को कटहैरा गांव के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय