मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। अजय सागर ने समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया और लखनऊ, एटा व मैनपुरी में लगाए गए विवादित पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति जताई।
बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांग की। मीडिया से बातचीत में अजय सागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए एक पोस्टर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरों को आधा-आधा जोड़कर दर्शाया गया है, जो अनुसूचित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की छेड़छाड़ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सम्मान के साथ अन्याय है। अजय सागर ने चेतावनी दी कि अगर समाजवादी पार्टी के नेता इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो अनुसूचित मोर्चा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बीजेपी नेताओं का कहना है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान न केवल अनुसूचित वर्ग का अपमान है, बल्कि यह देश के संविधान निर्माता के साथ भी घोर अन्याय है।