Wednesday, April 30, 2025

“बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं! मुज़फ्फरनगर में सपा के खिलाफ बीजेपी अनुसूचित मोर्चा का हल्लाबोल”

मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। अजय सागर ने समाजवादी पार्टी पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया और लखनऊ, एटा व मैनपुरी में लगाए गए विवादित पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति जताई।

पाकिस्तानी पूर्व सांसद भारत में कुल्फी बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी, हिंदू परिवार की कहानी जानकर रो देंगे

[irp cats=”24”]

बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांग की। मीडिया से बातचीत में अजय सागर ने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए एक पोस्टर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरों को आधा-आधा जोड़कर दर्शाया गया है, जो अनुसूचित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

मुज़फ्फरनगर में थाने में मुंशी ने वकील से मांगे रुपये, बोला-ज़िले में कौन नहीं ले रहा, SSP से की शिकायत

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की छेड़छाड़ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर  के विचारों और सम्मान के साथ अन्याय है। अजय सागर ने चेतावनी दी कि अगर समाजवादी पार्टी के नेता इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो अनुसूचित मोर्चा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

बीजेपी नेताओं का कहना है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान न केवल अनुसूचित वर्ग का अपमान है, बल्कि यह देश के संविधान निर्माता के साथ भी घोर अन्याय है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय