मेरठ। मवाना में आजाद समाज पार्टी के कांशीराम संविधान बचाओ सद्भावना सम्मेलन में शामिल होने गए पांच युवक गंगनहर में नहाते समय डूब गए। इनमें से तीन युवकों को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया, जबकि दो युवक फरमान (20 वर्ष) और सुहेल (18 वर्ष) गहरे पानी में बह गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
मेरठ के भूसा मंडी और महताब सिनेमा के पास रहने वाले ये पांच युवक सम्मेलन में भाग लेने मवाना गए थे। सम्मेलन खत्म होने के बाद वे वापस लौटते समय गंगनहर में नहाने लगे। नहाते समय अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और पांचों युवक डूबने लगे।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन फरमान और सुहेल को बचाना संभव नहीं हो पाया। देर शाम तक पुलिस और स्थानीय गोताखोर दोनों की तलाश करते रहे, लेकिन अंधेरा होने और मौसम खराब होने के कारण तलाश बंद करनी पड़ी।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-photo-taking-bribe-of-the-head-constable-told-the-photo-viral-victim/340761
दोनों युवकों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और वे गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तलाश अभियान फिर से तेज़ करने की तैयारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण भी खोज कार्य में सहायता कर रहे हैं।