मेरठ। सरधना पुलिस ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईद के दिन थाना सरधना क्षेत्र के कुशावली गांव के आम के बाग में कुछ ग्रामीणों ने पीआरवी को सूचना दी कि वहां पर चार युवक एक महिला के साथ कुछ गलत काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 0566 व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से उन चारो व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लिया और महिला से पूछताछ में प्रकाश में आया कि इन चारों युवकों ने जिनके नाम सद्दाम उर्फ धोला पुत्र आबिद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद , सरताज पुत्र सफीकुद्दीन निवासी ग्राम मिलक थाना सरधना मेरठ ,मारूफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर और मुसाहिद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।
वादिया की तहरीर के आधार पर थाना सरधना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 70(1)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। चारों अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पीड़िता डरी सहमी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ ईद मिलने आए थे। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।