मेरठ। एक अप्रैल से राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स की दरों में वृद्धि की है। टोल की दरों में वृद्धि के बाद अब रोडवेज बसों का किराया भी परिवहन विभाग ने बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा।
मेरठ से अन्य शहर और दिल्ली के लिए जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया है। इस बारे में मेरठ डिपो प्रभारी आसिफ अली ने जानकारी दी कि टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रोडवेज पर वित्तीय भार पड़ रहा है। जिसके चलते मेरठ से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों के किराए में वृद्धि की गई है।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
जिसमें गोरखपुर के लिए प्रति यात्री किराये में दो रुपये की वृद्धि की गई है। जबकि लखनऊ, बरेली, अलीगढ़, दिल्ली के किराये में एक-एक रुपया की वृद्धि और फिरोजाबाद के किराये में सबसे अधिक तीन रुपये प्रति यात्री बढ़ाया है।