मेरठ। मेरठ में कांवड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों ईद पर अपनी ससुराल जा रहे थे। हादसा कांवड़ मार्ग पर मुज्जकीपुर गांव के पास हुआ है। जहां पर उनकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
थाना जानी क्षेत्र में कांवड़-मार्ग पर हुए हादसे के बाद दोनों युवकों के घर कोहराम मच गया। परिजनों ने आज बुधवार को बिना पोस्टमार्टम के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया। बुलंदशहर के गांव बदरखा निवासी नदीम और दनकाैर निवासी फारुख का निकाह सिवाल खास में इमरान की बेटियों से हुआ है। मंगलवार की देर रात नदीम और फारुख बाइक से सिवाल खास अपनी सुसराल ईद पर मुबारक बाद देने के लिये आ रहे थे।
कांवड़ मार्ग पर दोनों जब मुज्जकीपुर गांव के पास पहुंचे तो तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालकों ने आगे पुलिस चौकी पर हादसे की जानकारी दी। जब तक पुलिस पहुंची दाेनों मौत हो चुकी थी।
दुर्घटना की जानकारी के बाद परिजन और सिवाल खास से सुसरालिये मौके पर पहुंच गए। दोनों मृतक युवकों परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोनों के परिजन शवों को अपने-अपने घर ले गए।