गाजियाबाद। ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम अब शहर में 20 जगहों पर ई- चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार कर यूपी रिन्यूअल एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीआरईवी) को प्रस्ताव भेजा है। भेजे गए प्रस्ताव में ई-चार्जिंग स्टेशनों के लिए चिन्हित की जगहों की जानकारी दी है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी है।
ई-वाहन सस्ती दरों पर रिचार्ज
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि नगर निगम के ई- चार्जिंग स्टेशन सबसे सस्ते होंगे। लोगों को रियायती दरों पर वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक बाजार में ई-वाहन की सामान्य चार्जिंग के लिए 15 रुपये और फास्ट चार्जिंग का चार्ज प्रति यूनिट 20 रुपये लिए जाते हैं। नगर निगम के चार्जिंग स्टेशनों पर यह दर क्रमशः साढ़े आठ रुपये और 15 रुपये निर्धारित की गई है। नगर निगम गाजियाबाद ने चार्जिंग स्टेशनों के लिए विद्युत निगम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
निगम से यूपीआरईवी ने एस्टीमेट मांगा
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि विद्युत निगम से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट भी मंगा लिया है। हर चार्जिंग स्टेशन तक 11 हजार वोल्ट की लाइन और स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगाएं जाएंगे। यह ट्रांसफार्मर केवल ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए होगा। जिससे कि ओवर लोडिंग या फ्लेक्चुएशन जैसी किसी समस्या से बचा जा सके। ऑटोमेटिक पावर कंट्रोल पैनल नियमित बिजली आपूर्ति के लिए लगाया जाएगा। हर ई चार्जिग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत निगम ने औसतन 40 लाख रुपये का खर्च बताया है।