गाजियाबाद। नगर कीर्तन कमेटी द्वारा गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब श्याम पार्क साहिबाबाद से नगर कीर्तन निकाला गया। पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन की शुरुआत हुई। विभिन्न मार्गों से होकर नगर कीर्तन गुजरा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने इसका स्वागत किया।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
इस दौरान शब्द कीर्तन गाए गए। कार्यक्रम में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गाजियाबाद के प्रधान सरदार मनजीत सिंह के अलावा सरदार बलवीर सिंह को शॉल एवं सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया। ईएसआई हॉस्पिटल के पास श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
नगर कीर्तन श्याम पार्क से चलकर लाजपत नगर से नवीन पार्क जनकपुरी गुरुद्वारा साहिब पर आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जगतार सिंह भट्टी, जसविंदर सिंह, शरणजीत सिंह, हरनेक सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह, जगमीत सिंह, रमनदीप सिंह वालिया, गगनदीप सिंह, तेजपाल सिंह, रविंद्र जीत सिंह, चरणजीत सिंह व रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।