कैराना: जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने शनिवार को कैराना पहुंचकर जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में उन्हें गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया।
जनपद न्यायाधीश विकास कुमार का स्वागत जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान और अन्य अधिवक्ताओं द्वारा बुके भेंट करके किया गया। विदित हो कि विगत 31 दिसंबर 2024 को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के सेवानिवृत्त होने के पश्चात जिला एवं सत्र न्यायालय रिक्त चल रहा था। नवागत जनपद न्यायाधीश विकास कुमार चित्रकूट जिला न्यायालय से स्थानांतरित होकर कैराना पहुंचे हैं।
शामली में मजदूरी के पैसे मांगने पर सैल्समैन के साथ मारपीट, गंभीर रूप से घायल