Saturday, April 19, 2025

मुज़फ्फरनगर में टाउनहाल के बाहर से ‘चाट बाजार’ हटा, दुकानदारों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मुजफ्फरनगर। टाउनहॉल मैदान के बाहर लगने वाले चाट बाजार को हटाए जाने के विरुद्ध स्थानीय ठेले वालों ने टाउन हॉल मैदान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया, धरना स्थल पर पहुंचे शिवसेना के मंडल प्रमुख शरद कपूर, क्रांतिसेना के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला उप प्रमुख संजीव वर्मा, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र विश्वकर्मा व नगर महासचिव उज्ज्वल पंडित ललित रहेला ने आरोप लगाया कि स्थानीय पालिका प्रशासन गरीब ठेले वालों के मुंह का निवाला छीनने की कोशिश कर रहा है।

बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तार, जेल में शाहनवाज राणा को सिम देने का है आरोप

उन्होंने कहा के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय भाजपा के जन प्रतिनिधि लोगों का रोजगार छीनने में अपना रिकॉर्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना गरीब मजदूरों की आवाज हर स्तर पर बुलंद करेगी और यदि पालिका प्रशासन ने चाट बाजार को हटाने का अपना निर्णय नहीं बदला तो शिवसेना और क्रांतिसेना पालिका प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल देगी।

‘मुज़फ्फरनगर’ को ‘लक्ष्मीनगर’ लिखने पर हिंदू युवा वाहिनी के खिलाफ हो गया मुकदमा दर्ज, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि अभी शांतिपूर्वक धरने के माध्यम से गरीब ठेले वालों की आवाज उठाई जा रही है, लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो पार्टी के वेस्ट उप प्रमुख ललित मोहन शर्मा  को इससे अवगत कराकर नई रणनीति तैयार कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी, धरना स्थल पर ईश कौशल, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेश सैनी, पंकज कुमार राज कुल्फी, मदनपाल, आजाद कुल्फी आदि अनेक ठेले वाले उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली के 600 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, फीस बढ़ोतरी पर रेखा गुप्ता सरकार ने मांगा जवाब, 10 स्कूलों को थमाया नोटिस
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय