मुजफ्फरनगर। पिछले सप्ताह हिंदू युवा वाहिनी द्वारा जनपद के मुख्य चौराहा और रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मी नगर के बैनर लगाने पर रेलवे विभाग ने हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सहित कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे विभाग की इस कार्यवाही के बाद हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन के साथ नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि अगर रेलवे विभाग द्वारा उन पर किया गया मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो हिंदू युवा वाहिनी जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार रेलवे विभाग होगा।
मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी कार्यालय पर हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन और नोटिस देते हुए कहा है कि रेलवे विभाग द्वारा हिंदू युवा वाहिनी के ऊपर किए गए झूठे मुकदमे अगर वापस नहीं लिए गए, तो जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन होगा, पहले जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा और उसके बाद रेलवे पुलिस स्टेशन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जहां हमारे ऊपर झूठा मुकदमा लिखा गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह चैत्र नवरात्र के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा मुजफ्फरनगर के कई प्रमुख चौराहों के साथ रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मी नगर का बैनर लगाया गया था, जिसमें जनपद वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई थी। बैनर पर मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर किया गया था। रेलवे स्टेशन पर लक्ष्मी नगर का बैनर लगे होने की सूचना जब रेलवे विभाग को हुई तो रेलवे पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी ने मुजफ़्फरनगर जिला प्रशासन और रेलवे विभाग को चैतावनी देते हुए साफ कर दिया है कि अगर रेलवे ने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो बड़ा आंदोलन होगा। उसी रेलवे पुलिस स्टेशन पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा जहाँ हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।
शामली के डकैत विनोद गडरिया पर एक लाख का इनाम घोषित, सिखेड़ा का संदीप भी हुआ 50 हज़ारी
हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री प्रह्लाद पाहुजा ने बताया कि हमने 11 तारीख को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था और आज हमने जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को नोटिस दिया है, हमने अपने नोटिस में जिला प्रशासन से कहा है कि पिछले दिनों रेलवे विभाग ने जो हमारे संगठन और हमारे ऊपर झूठा मुकदमा किया है वह वापस लिया जाए, हमने जिला प्रशासन को 10 दिन का समय दिया है और अगर 10 दिन के अंदर रेलवे विभाग द्वारा हमारे ऊपर किया गया झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है, तो हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
उन्होंने बताया कि पहले तो हम जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद उसी रेलवे पुलिस स्टेशन पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे जहां हमारे ऊपर झूठा मुकदमा लिखा गया है। हमने नवरात्र के समय मुजफ्फरनगर के कई चौराहा और रेलवे स्टेशन पर कुछ पोस्टर लगाए थे, जिन पर हमने लिखा था कि हिंदू युवा वाहिनी की ओर से सभी जनपद वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं लक्ष्मी नगर। हमने अपने बैनर में मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर लिखा था, इसी बात को लेकर रेलवे विभाग ने हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज किया है।
आईपीएल 2025 में खेला गया पहला सुपर ओवर, दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
रेलवे पुलिस का आरोप है कि हमने इसलिए मुकदमा लिखा है, क्योंकि आपने रेलवे स्टेशन पर जहां मुजफ्फरनगर लिखा है उसके सामने बैनर लगाया था और उस बैनर की वजह से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नाम ढक गया था इसलिए उन्होंने मुकदमा दर्ज किया है, जबकि हमने रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं बल्कि बाहर बैनर लगाया था और उस बैनर की वजह से कहीं भी मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नाम नहीं छुपा है। हिंदू युवा वाहिनी को टारगेट किया जा रहा है, जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पहले हमारा आंदोलन मुजफ्फरनगर से शुरू होगा अगर उसके बाद भी मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है, तो पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।