Monday, January 27, 2025

लाउडस्पीकर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का हुसैन दलवई ने किया स्वागत

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर दिए गए फैसले से लेकर मुम्बई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के फैसले और महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं पर भी टिप्पणी की। लाउडस्पीकर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का हुसैन दलवई ने स्वागत किया, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि लाउडस्पीकर किसी भी धर्म में जरूरी नहीं है और इसके इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह फैसला सभी धर्मों पर लागू होना चाहिए, न कि केवल मस्जिदों पर। लाउडस्पीकर की तेज आवाज से पर्यावरण प्रदूषण और लोगों को असुविधा होती है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज पहले ही लाउडस्पीकर की आवाज कम कर चुका है। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल केवल उन जगहों पर किया जाना चाहिए जहां मुस्लिम समुदाय निवास करता है और सुबह के समय इसका इस्तेमाल कम आवाज में किया जाना चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी न हो। दलवई ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस दिशा में काम किया है। कांग्रेस सरकार के समय ही इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था और अब यह मामला आगे बढ़ रहा है, तो यह अच्छी खबर है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य भगोड़े अपराधियों जैसे विजय माल्या, नीरव मोदी, और दाऊद इब्राहिम के बारे में भी सवाल उठाए और कहा कि इन आरोपियों को भी भारत लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। आतंकवाद और हिंसा में विश्वास रखने वाले किसी भी संगठन को देश में जगह नहीं मिलनी चाहिए। कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल किए जाने पर दलवई ने कहा कि धर्म के प्रति विश्वास रखने वाले लोग मानते हैं कि कुंभ मेले में स्नान करने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे और वे निर्दोष हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने इस धारणा पर सवाल उठाया और कहा कि यह विश्वास गलत है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुंभ मेले में स्नान करने के बाद लोगों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से सही व्यवस्था की आवश्यकता है, जो इस समय पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि लाखों लोग गंगा नदी में स्नान करने आते हैं, लेकिन वहां की गंदगी और असुरक्षित स्थिति को देखते हुए बीमारियों के फैलने का खतरा बहुत अधिक हो सकता है। दलवई ने उदाहरण दिया कि हज यात्रा के दौरान भी अच्छे इंतजाम होते हैं, जहां दुनिया भर से लोग आते हैं और वहां की व्यवस्था बहुत सख्त होती है। उनका मानना है कि वैसे ही कुंभ मेला में भी बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस आयोजन में कोई गड़बड़ी होती है तो इससे पूरे देश और समाज को नुकसान हो सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि कुंभ मेले में आने वाले लाखों लोगों के लिए उचित स्वास्थ्य जांच, साफ-सफाई और व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी के फैलने का खतरा न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!