गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अटलांटा अस्पताल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में आग लग गई। घटना के समय एंबुलेंस खाली थी। जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। चीफ फायर आफिसर राहुल पाल ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
घटना उस समय की है जब एंबुलेंस एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची। मरीजा को अस्पताल में भर्ती करने के बाद एंबुलेंस बाहर खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग ने अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम और अपनी गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस समय एंबुलेंस में आग लगी उस समय उसमें कोई नहीं था। मौके पर पहुंची थाना पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।