Monday, March 17, 2025

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां तीन दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 1 शातिर बदमाश को मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार  बदमाश के कब्जे से चोरी की गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर, अवैध शस्त्र, 5000 रुपये नगद तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद की गई है।

सीओ अनुज चौधरी के पिता को उनकी हत्या की आशंका, सांसद संजय सिंह के खिलाफ करेंगे क़ानूनी कार्यवाही

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन आशुतोष सिंह व एसओजी प्रभारी  जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  थाना सिविल लाईन व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए 1 शातिर चोर  को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर मॉडल टाउन के पास से गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरनगर में लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम व धर्म छुपाकर युवती का यौनशोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक निवासी साउथ सिविल लाईन ने तीन दिन पहले  पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर द्वारा रात के समय उनके घर से नगदी व लाईसेन्सी रिवाल्वर को चोरी करने की घटना की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुअसं- 59/25 धारा 305,331(4) बीएनएस दर्ज किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल बाला के सहयोगियों को राहत नहीं, हाईकोर्ट का मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इंकार

गठित पुलिस टीम आज मॉडल टाऊन के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाला अभियुक्त किसी अन्य घटना को करने के उद्देश्य से इसी मार्ग से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आने वाला है। कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया।

यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें, अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से होगी निगरानी

मोटरसाईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर मोटरसाईकिल सवार का पीछा किया गया। बदमाश की  मोटरसाईकिल सवार तीव्र गति व मोड होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश द्वारा पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया।

कुश्ती संघ को गुंडों और अपराधियों के हवाले किया जा रहा है: विनेश फोगाट

पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर, अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम आदिल उर्फ जिशान पुत्र शाहिद निवासी- मन्दिर वाली गली कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली बताया है। बदमाश के कब्जे से 1 लाईसेन्सी रिवाल्वर, 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 5000/- रुपये नगद, 1 स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बरामद की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय