Tuesday, May 6, 2025

सीओ अनुज चौधरी के पिता को उनकी हत्या की आशंका, सांसद संजय सिंह के खिलाफ करेंगे क़ानूनी कार्यवाही

लखनऊ। रेसलिंग में गोल्डमेडलिस्ट अर्जुन अवार्ड विजेता संभल के सीओ अनुज चौधरी की हत्या की आशंका के बीच उनके पिता ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर के ग्राम बढ़ेड़ी के मूल निवासी सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है । बृजपाल सिंह ने कहा कि उनके बेटे की जान को खतरा महसूस हो रहा है, क्योंकि कई लोग उसे निशाना बना रहे हैं।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल बाला के सहयोगियों को राहत नहीं, हाईकोर्ट का मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इंकार

[irp cats=”24”]

बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ‘लफंडर’ वाले बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी ‘लफंडर’ कहे जा सकते हैं? उन्होंने कहा कि संजय सिंह खुद जेल में रह चुके हैं और उनकी राजनीति सिर्फ विवाद खड़ा करने तक सीमित है।

यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें, अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से होगी निगरानी

कबृजपाल सिंह ने कहा कि  उनके बेटे के बयान को पाकिस्तान और आतंकी संगठनों तक नोटिस कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा की चिंता और बढ़ गई है। उन्होंने सरकार से अपील की कि अनुज चौधरी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को तूल देकर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही हैं।

कुश्ती संघ को गुंडों और अपराधियों के हवाले किया जा रहा है: विनेश फोगाट

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी इस मामले में कूद पड़े है , उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर कभी कोई दिक्कत नहीं होती, समस्या तब पैदा होती है जब ‘बयानवीर’ विवादास्पद टिप्पणियां करते हैं।

गाजियाबाद में सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन पर फायरिंग, बाल बाल बचे

उन्होंने अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि होली हो या जुमे की नमाज, यह त्योहार पहले भी साथ-साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी मनाए जाते रहेंगे, कभी कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन कुछ बयानवीरों के कारण बवाल खड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द बनाए रखना नेताओं और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है, लेकिन जब लोग अनावश्यक बयान देते हैं, तो विवाद बढ़ता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय