गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 2886 आवेदकों को लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इसके भौतिक सत्यापन के लिए टीम बनाई है। योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारी स्ट्रीट वेंडर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मुख्य फोकस किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रम में निगम अधिकारियों तथा तहसील की टीम के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 2886 आवेदनों पर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, परियोजना अधिकारी संजय पथरिया, तहसीलदार विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। परियोजना अधिकारी संजय पथरिया द्वारा उपस्थित जोनल प्रभारी राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा अन्य तहसील व निगम की टीम को किस प्रकार प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करना है। इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
आवेदकों की आईडी प्रूफ की जांच करते हुए तथा पात्रता की शर्तों के क्रम में भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त ने सभी आवेदकों के भौतिक सत्यापन हेतु टीम को लगभग आठ दिन का समय दिया है। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि योजना अंतर्गत सफाई कर्मचारी, पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित, स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से अच्छादित विभिन्न कामगारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भवन में अन्य निर्माण श्रमिकों झुग्गियां एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा विधवाओं को नियम अनुसार प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रम में जिन आवेदकों के पास अपनी जमीन तथा कच्चा मकान है। उनको लाभ दिलाने के लिए कार्यवाही तेजी से चल रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार विधवाओं तथा निराश्रितों को 20 हजार छह महीने में मकान पूरा किए जाने पर 10 हजार का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा रफ्तार से कार्य करने के निर्देश टीम को दिए गए। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष रूप से कहा गया।