मेरठ। आईजी नचिकेता झा देर रात चेकिंग पर निकले। आईजी नचिकेता झा सबसे पहले एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे। आईजी के कार्यालय पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ट्रैफिक के कार्यालय में आईजी नचिकेता झा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्वाइंट को चेक किया। आईजी की परीक्षा में ट्रैफिक पुलिस फेल हो गई। आईजी थानों में पहुंचे जहां पर उन्होंने थानों के रजिस्टर चेक किए। रजिस्टर में आधी अधूरी जानकारी भरी गई थी। आईजी मेरठ नचिकेता झा ने कड़ी नराजगी जताई और व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए।
आईजी के ट्रैफिक पुलिस ऑफिस पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आईजी ने अधिकारियों को मेरठ को जाम से मुक्त करने का आदेश दिया। इसके बाद आईजी नचिकेता झा कोतवाली और सीओ ब्रहपुरी ऑफिस भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने रिकॉर्ड चेक किए। आईजी को रिकॉर्ड में खामिया ही खामिया मिली। इसके बाद आईजी किठौर कोतवाली पहुंचे। आईजी को किठौर थाने में भी रजिस्टर पूरे नहीं मिले। किठौर थाने में ही उन्होंने एसएसपी को मेरठ पुलिस की व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए।