Wednesday, January 8, 2025

पहलवानों के मामले में कोई दोषी होगा तो कार्यवाही ज़रूर होगी, बोले केशव मौर्य- बिजली चोरों के खिलाफ भी चलेगा अभियान

मुजफ्फरनगर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पहलवान देश का गौरव हैं। यौन शोषण के मामले की पुलिस जांच कर रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने माफिया पर शिकंजा कसने की बात कहते हुए लव जिहाद की घटनाओं पर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया।

मुजफ्फरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद डिप्टी सीएम ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विकास भवन में अधिकारियों के साथ निर्माण एवं विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

मीडिया से रुबरू होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहलवान देश का गौरव है। महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। जांच में यदि आरोप साबित होते हैं, तो दोषी पर कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने लव जिहाद के मामलों पर कहा कि यदि कोई नाम छिपाकर किसी महिला से शादी या उसका धर्म परिवर्तन कराता है, तो इसके लिए कानून बन चुका है।

शुकतीर्थ में गंगा की धारा लाए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2018 से यह परियोजना लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बारे में आज निर्देशित किया गया है कि परियोजना बना कर लाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की, जिस फीडर पर अधिक विद्युत लोड पाया गया है, यदि वह जर्जर तारों के कारण है, तो तार बदलवाए जाएंगे। अन्यथा विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरों पर कार्रवाई होगी। बदमाश को कोई भी नहीं बचा पाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत निगम को घाटे से बचाने के लिए प्रदेश में बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रदेश में अवैध कब्जे नहीं होने दिये जायेंगे यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध दंडनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि पहली सरकार के मुकाबले अब बिजली की शिकायते बहुतायत में मिल रही है लेकिन विद्युत निगम का घाटा कम नहीं हो रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बिजली चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये तथा लाइन जर्जर हो रही है उन्हे बदलवाया जाये।

उनहोंने कहा कि प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी की उपलब्धता करायी जाये। जिन गांवों में पानी की टंकी बनी पडी है और वो बेकार हो गयी है उन गांवों में दोबारा से इस्टीमेट बनाकर नई टंकिया बनवायी जाये तथा गांवों में पाइप लाइन बिछवाकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गो आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है इसके लिए सरकार ने प्रयास किया है कि जो चारागाह की जमीने है उनसे अवैध कब्जे हटवाकर वहां घास उगवायी जाये ताकि पशुओं का चारा उपलब्ध  हो सके।

उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का आवारा न छोडे उन्हे गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि 2018 में शुकतीर्थ के विकास के लिए जो योजना बनायी गयी थी वह लम्बित पडी है उसका प्रोजेक्ट बनाकर तत्काल सरकार को भेजे ताकि शुकतीर्थ का विकास कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है सभी अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पुलिस आनलाइन चालान कर लोगों को भारी भरकम चालान राशि भेज रही है इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है वे आनलाइन चालान पर कडी नजर रखे ताकि किसी का नाजायज उत्पीडन न हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बूथ तक का कार्यकर्ता भी अपने आप को उपमुख्यमंत्री समझे। अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराये।उन्होंने यह भी कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है सड़कों को गड्ढा मुक्त कराये ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। इससे पूर्व उन्होंने उडीसा में हुए रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है उन्होंने मृतकों को श्रद्धांलि देते हुए घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ज़िलापंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, एसएसपी संजीव सुमन सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!