Thursday, November 21, 2024

गठवाला समेत कई खापों ने भी दिया पहलवानों को समर्थन, फ़ैसले के लिए बनाई समिति

मुजफ्फरनगर। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रही महिला पहलवानों को गठवाला खाप समेत सभी खापों ने अपना समर्थन दिया है। पहलवानों के साथ मिलकर आंदोलन को मजबूत करने के सभी फैसले लेने के लिए एक समिति बनाई गई है। फुगाना क्षेत्र के बड़े गांव लिसाढ में बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में खाप चौधरी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आज आयोजन किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता जीवन सिंह अध्यक्ष नागर गोत्र तथा संचालन धर्मेंद्र मलिक ने किया। सम्मेलन में अमित बेनीवाल चौधरी बेनीवाल खाप, राजवीर सिंह खुटैल खाप, गजेंद्र अहलावत चौधरी अहलावत खाप,भीम सिंह बालियान थामा सिसौली, उपेंद्र चौधरी कुंडु खाप, धर्मवीर सिंह चौधरी पंवार खाप, संजीव सहरावत उपाध्यक्ष सहरावत खाप, सुभाष खोखर छपरौली चौबीसी खाप, सुधीर चौधरी तालियान खाप, हरपाल चौधरी गुलियांन खाप, सुशील विहान खाप, राजवीर सिंह लांक थांबा, उदयवीर सरपंच सिकरवार खाप, सुभाष चौधरी नौबहार खाप, सोबरन सिंह छोकर खाप, अर्जुन सिंह पचेरा खाप, सुभाष नौबाहार खाप, राजकुमार सतगमा खाप पानीपत, मांगेराम त्यागी अध्यक्ष त्यागी समाज, जगपाल सिंह गुज्जर समाज सहारनपुर, रमेश शर्मा संभल, कौशल क्रांतिकारी भगत सिंह मंच, राजवीर निर्वाल खाप, मोहित यादव फिरोजाबाद यादव महासभा, अंकित चौधरी, दिगंबर सिंह बिजनौर, निक्की तालियां, अनिल तालान जाट महासभा, जावेद तोमर, नीटू दुल्हेरा, नीरज बालियान, चौधरी मुर्तजा बालियान, विपिन त्यागी, अक्षय त्यागी ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए मंगेराम त्यागी ने कहा कि खाप पंचायतें अपने फैसले न्यायपूर्ण करती है, आज जो फैसला पचायत का रहा, त्यागी समाज साथ होगा। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें आज भी प्रासंगिक है।

भीम सिंह बालियान ने कहा कि हम सामूहिक निर्णय के साथ रहेंगे। चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हम बेटियो के साथ है, उनकी हर लड़ाई में सहयोगी रहेंगे, लेकिन इससे पहले हमें एक सोच बनानी होगी, जिसके लिए खिलाड़ियों से

वार्ता जरूरी है। हमने 13 सदस्यीय एक समिति गठित कर यह निर्णय लिया है कि हम उस फैसले का समर्थन करेंगे, जिसका निर्णय खिलाड़ी लेंगे। आज हर कोई अपना फैसला ले रहा है। कुछ लोग इस आंदोलन में अवसर ढूंढ रहे हैं।

समाज में इस तरह के लोगों को पहचानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी खाप चौधरी, जो इस पंचायत में शामिल है, उन्हे सौरम की पंचायत से पूर्व कोई सलाह नही ली गई और न ही आमंत्रित किया गया था। लिसाढ़ पंचायत में गठित समिति के सदस्यों में गजेंद्र अहलावत चौधरी अहलावत खाप, सुधीर तालियांन तालियान खाप चौधरी, राजवीर सिंह निरवाल निर्वाल खाप, राजवीर सिंह थामा लांक, मांगेराम त्यागी अध्यक्ष त्यागी समाज बुलंदशहर, सुभाष चौधरी छपरौली चौबीसी, अमित बेनीवाल खाप चौधरी, हरपाल सिंह गालियांन खाप, उपेंद्र सिंह कुंडू खाप, जीवन सिंह अध्यक्ष नागर गोत्र, जावेद तोमर शामली, राजकुमार तोमर मथुरा, संजीव सहरावत उपाध्यक्ष सहरावत खाप आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय