Sunday, December 22, 2024

मेरठ में गृहकर वृद्धि को लेकर भाजपा पार्षद और निगम अधिकारी आमने-सामने

मेरठ। जीआईएस सर्वे के आधार पर 90 वार्डों में 4.49 लाख भवनों पर गृहकर वृद्धि करने पर भाजपा के पार्षद और निगम अधिकारी आमने-सामने हैं। पार्षदों ने सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि नया गृहकर लागू होगा तो आंदोलन करेंगे। पार्षदों के साथ आम जनता भी गृहकर के विरोध में उतर गए। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि 100 फीसदी स्व कर प्रणाली लागू होगी। जिसमें स्वयं भवन स्वामी संपत्ति के अभिलेख संलग्न कर प्रपत्र दें, जिस पर गृहकर लगेगा। भवन स्वामियों को स्वकर प्रपत्र आसानी से उपलब्ध कराने के लिए निगम में कार्ययोजना बनाई जा रही है।

 

 

महानगर में 90 वार्डों का जीआईएस सर्वे हो चुका, जिसके आधार पर नगर निगम ने गृहकर में वृद्धि की। जीआईएस में 2.26 लाख नये भवन मिले, जिन पर गृहकर नहीं लगा था। बिना भौगोलिक सत्यापन और निगम के सदन में पास किए बगैर शहर के समस्त 4.49 लाख भवनों पर गृहकर वृद्धि लागू कर दी।

 

 

जिस पर महापौर और भाजपा के पार्षदों ने आपत्ति कर दी है। भाजपा पार्षद अनुज वशिष्ठ, प्रवीण अरोड़ा, अजय चंद्रा, संदीप रेवड़ी, कुलदीप वाल्मीकि और अरुण मचल समेत भाजपा पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए नये गृहकर को निरस्त करने की मांग सांसद और महापौर से की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय