सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद में बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव लोदीपुर तिराहे पर स्थित टायर पंचर व टायरों की दुकानों के शटर उखाड़कर चोरों ने करीब 2.50 लाख का सामान चोरी कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंदेवड़-चिलकाना रोड से गांव लोदीपुर जा रहे संपर्क मार्ग के तिराहे पर लोदीपुर निवासी असजद पुत्र शमशाद की बड़े वाहनों के टायरों की दुकान है।
इसी के बराबर में लोदीपुर के ही सुनील कुमार पुत्र तेलूराम की टायर पंचर की दुकान है। बीती रात चोरों ने दोनों दुकानों के शटर उखाड़कर असजद की दुकान से लगभग दो लाख रुपये की कीमत के टायर तथा अन्य कुछ सामान और सुनील कुमार की दुकान से करीब 50 हजार रुपये कीमत के सामान चोरी कर लिया।
आज सुबह दोनों जब अपनी -अपनी दुकानों पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ितों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। हैरत की बात यह है कि जिस जगह चोरी की घटना हुई वह अति व्यस्त तिराहा है। बावजूद इसके चोर घटना को अंजाम दे गए।