देवबंद (सहारनपुर)। पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर और एक युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर मार्ग पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर और युवक युवक घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
https://royalbulletin.in/eo-of-cctv-camera-nagar-panchayat-on-the-road-damaged-in-muzaffarnagar-demands-action/324664
बताया जा रहा है कि दोनों देवबंद में चल रहा मेला देखकर वापस लौट रहे थे। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकी निवासी अबूजर (21) और अब्दुल्ला (13) देवबंद में लगा श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला घूमने आए थे। देर रात जब वह वापस लौट रहे थे तो देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित पैट्रोल पंप के पास जब वह पहुंचे तो तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। जिन्होंने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।