मेरठ। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है। आज भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपे। जिनमें एक ज्ञापन फतेहपुर में भाकियू कार्यकर्ता के तिहरे हत्याकांड से संबंधित था। इस ज्ञापन में चौधरी अनुराग ने पीड़ित परिवार के लिए त्वरित न्याय, सुरक्षा और मुआवजे की मांग की और मुख्यमंत्री से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।
जिलाध्यक्ष ने इस ज्ञापन में मुख्यमंत्री के नाम एक सख्त संदेश भेजते हुए कहा कि अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू आंदोलन तेज करेगा और किसान सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस ज्ञापन में भाकियू ने यह भी स्पष्ट किया कि भाकियू न्याय का इंतजार नहीं करेगा। बल्कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। दूसरे ज्ञापन में अनुराग चौधरी ने जिले के किसानों की दस प्रमुख समस्याओं को उठाया।
इसमें गन्ना भुगतान के लंबित बकाए, सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति, नकली कीटनाशकों के कारोबार पर रोक, गेहूं की खरीद की गारंटी और कालाबाजारी की रोकथाम जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान शीघ्र सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं करता तो किसान अनिश्चितकालीन कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में रील बनाने के चक्कर गंग नहर में डूब गया युवक, पुलिस कर रही तलाश
उन्होंने कहा, “किसान अब अपनी आवाज उठाने के लिए मजबूर हैं और अगर हमें हल नहीं मिलता तो हम कलेक्ट्रेट घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे।” ज्ञापन सौंपते वक्त भाकियू के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे रामपाल, डीके, हरपाल, बिजेंद्र समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।