Sunday, April 20, 2025

सर्दी से बचाव के लिए सामाजिक संगठनों ने रजाई व जर्सी वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन

शामली। बढती सर्दी से बचाव को सामाजिक संगठनों द्वारा असहाय लोगो की मदद के लिए निशुल्क रजाई व जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 151 लोगों को रजाई का वितरण किया गया।

रविवार को लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा शहर के बुढाना रोड स्थित दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल में रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। इस दौरान समाजसेवियों द्वारा 151 लोगों को बढती सर्दी से बचाव को निशुल्क रजाई प्रदान की गई।

इस अवसर पर अमित गोयल, सचिन गोयल, नीरज गर्ग, भूपेन्द्र मलिक, पवन संगल आदि मौजद रहे। इसके अलावा लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी रमेश्शचंद विश्वकर्मा की स्मृति में शहर के टंकी रोड स्थित विश्वकर्मा पार्क में रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों महिलाओं को निशुल्क रजाई वितरित की गई। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह ने असहाय लोगों को रजाई प्रदान की।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, बाला विश्वकर्मा, विजय गर्ग, सत्यप्रकाश अग्रवाल, शैलेष मुनि सत्यार्थी, अजय कुमार विश्वकर्मा, अध्यक्ष वैभव प्रकाश गोयल, राहुल वर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, आशीष गोयल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  महिलाओं की आवाज बनीं आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल, शामली कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दिए सख्त निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय