गाजियाबाद। कस्बा फरीदनगर में मंगलवार रात करीब 11 बजे कुलदीप शर्मा (60) की छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने देर रात कुलदीप शर्मा के भतीजे अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अमित ने बताया कि चाचा शराब पीकर उनके परिवार को बहुत परेशान करता था और गाली-गलौज करता था।
पड़ोसी को हत्या में फंसाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो सारा भेद खुल गया। एसीपी ने बताया कि कुलदीप का अपनी पत्नी गीता और पुत्र आकाश से कई सालों से झगड़ा चल रहा था। इसके कारण वह कुलदीप से अलग मोदीनगर में रहते हैं जबकि कुलदीप अपने सगे भतीजों अमित, विनित और सुनित के साथ कस्बा फरीदनगर में ही रह रहे थे। वह शराब के आदी थे।
आरोप है कि शराब के नशे में कुलदीप गाली-गलौज करते थे। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माने। अमित को उनकी यह बात पसंद नहीं थी। अमित ने कुलदीप की हत्या करने की ठान ली। कुलदीप और अमित एक साथ बैठकर शराब पीते थे। मंगलवार रात अमित साजिश के तहत चाचा कुलदीप को शराब पिलाने के बहाने मकान की दूसरी मंजिल की छत पर ले गया। वहां से उसने धक्का दे दिया। जिससे कुलदीप नीचे गिर गया।