Wednesday, April 23, 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में दो जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के किश्तगढ इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने आज तड़के सेना के इलाके में हमला किया जिसके जवाब में सेना ने कार्रवाई की और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[irp cats=”24”]

 

इससे पहले बुधवार को डोडा जिले के देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी। ग्राम सुरक्षा गार्ड (वीजीडी) ने देसा के वन क्षेत्र चल रहे आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कलान भाटा क्षेत्र के गांव के बाहर और पंचन भाटा के पास संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर गोलीबारी की थी।

 

गौरतलब है कि डोडा जिले में गत 15 जुलाई की शाम को एक संयुक्त तलाश अभियान में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गये थे। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौंरान सेना के कैप्टन सहित चार जवानों ने दम तोड़ दिया था। सेना के शहीद जवानों की पहचान कैप्टन ब्रृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और अजय रूप में हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय