Wednesday, April 23, 2025

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी घायल

जौनपुर। जनपद के बक्शा, बदलापुर व सुजानगंज थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पच्चीस हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस अभिरक्षा में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल, लूट के आभूषण, नकदी, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को मिली सूचना पर बुधवार देर रात्रि में ग्राम गढ़ा सैनी पुल के पास चेकिंग लगाई थी। इस दौरान पुलिस कीबदमाशों से मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान पच्चीस हजार का इनामी

बदमाश प्रतापगढ़ निवासी अतुल गौड़ उर्फ राजा गौड़ (27) के रूप में हुई। उसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों पर 29 मुकदमें पंजीकृत हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय