शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में बीती रात बुधावार काे बरेली एसटीएफ इकाई और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक लाख के इनामी बदमाश की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि मारा गया बदमाश जनपद संभल निवासी शहनूर उर्फ शानू है। तिलहर थानाक्षेत्र में पिथनापुर गांव के पास बरेली एसटीएफ और बदमाश शानू के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से इनामी बदमाश शानू घायल हो गया। घायल बदमाश को मदनापुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि शानू एक कुख्यात बदमाश था और इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। उसके ऊपर विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या, डकैती जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।