मुजफ्फरनगर। अपना असली नाम व धर्म छिपाकर एक युवती से धोखे से शादी कर लव जिहाद की घटना को अंजाम देने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व मारपीट की घटना से
पीडि़त युवती की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ अनुज चौधरी के पिता को उनकी हत्या की आशंका, सांसद संजय सिंह के खिलाफ करेंगे क़ानूनी कार्यवाही
जानकारी के अनुसार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लव जिहाद की घटना को अंजाम देने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। थाना नई मण्डी प्रभारी दिनेश चन्द्र ने पुलिस टीम के साथ आज अपना नाम व धर्म छुपाकर महिला का शोषण व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले अभियुक्त को एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल बाला के सहयोगियों को राहत नहीं, हाईकोर्ट का मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने से इंकार
जानकारी के अनुसार एक युवती ने थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि थाना क्षेत्र नई मण्डी निवासी माजिद नें अपना नाम अंश चौधरी बताकर व अपनी पहचान छिपाकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया तथा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। अभियुक्त द्वारा वादिया पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध मु0 अ0सं0- 120/2025 धारा-69,115(2),351(2),318(4),
कुश्ती संघ को गुंडों और अपराधियों के हवाले किया जा रहा है: विनेश फोगाट
पुलिस टीम ने आज माजिद को मुखबिर की सूचना पर एटूजेड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम माजिद पुत्र वाहिद निवासी सराय साहसी दीवानो वाली मस्जिद सहारनपुर हाल पता सरवट फाटक के पास मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मण्डी बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें दोनो आधार कार्ड पर एक ही नम्बर व नाम अलग-अलग हैं।