Tuesday, January 28, 2025

देश में कोरोना के 1,835 सक्रिय मामले शेष

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 1,835 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है।

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 7,850 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 31 हजार 397 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 12 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इसी अवधि में एक मरीज की मौत हुयी है।

हालांकि, कर्नाटक में नौ, केरल और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में क्रमशः चार-चार, ओडिशा में तीन, हिमाचल प्रदेश,राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दो-दो, गुजरात में एक मामला बढ़ा है।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 80 हजार 832 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 51 हजार 910 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,757 है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!