नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के जेपी ग्रीन सोसायटी के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क हादसे में मरने वाली महिला भूटान प्रांत की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गाजियाबाद निवासी एक शख्स की मौत हो गई है। इसके अलावा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया है।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो क्षेत्र के जेपी ग्रीन सोसायटी के पास नर्मदा गेट से पैदल सड़क पार कर रही महिला दावा देमा पुत्री जेद्दा मूल निवासी थाना नमलिंगथंग भूटान प्रांत उम्र 35 वर्ष को एक अज्ञात टेंपो चालक ने आज सुबह को टक्कर मार दिया। इस घटना में महिला को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सुशील शर्मा पुत्र गिरजा शंकर निवासी मसूरी गाजियाबाद उम्र 33 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में एक छोटा हाथी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार पुरुषोत्तम मंडल के टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।