मेरठ। खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने सदर बाजार में एक आटा चक्की से गुणवत्ता में संदेह होने पर 8 किलोग्राम कुट्टू जब्त किया। इसके अलावा खाद्य पदार्थों के 14 नमूने लिए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने बताया कि गंज बाजार सदर से कुट्टू का आटा, कैंट से सिंघाड़ा का आटा, गंगानगर से साबूदाना व सवां चावल, कसेरू बक्सर से कुट्टू का आटा, शास्त्री नगर से कुट्टू का आटा, जय देवी नगर से मखाना, गढ़ रोड से चौलाई का लड्डू, जागृति विहार से कुट्टू का आटा व सिंघाड़े का आटा, किठौर से किशमिश, हसनपुर से सवां का चावल, शाहजहांपुर से दूध, सरधना से व्रत का नमकीन का एक-एक नमूना लिया गया। इन्हें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ जांच के लिए भेजा जाएगा। प्जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल चौधरी, रीना शर्मा, जगबीर सिंह चौधरी, सुमन पाल, गुंजन शर्मा, मनोज कुमार, पूनम चौधरी और सुनील कुमार आदि रहे।