नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-129 के पास अपनी ऑल्टो कार में किसी महिला के साथ बैठा था, तभी दो लोग वहां पर आए तथा उसकी कार में बैठ गए। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसकी कार, मोबाइल फोन पर्स और अन्य कीमती सामान लूट लिया।
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि ईशान पुत्र संजीव निवासी वसुंधरा एंक्लेव नई दिल्ली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर की रात 2 बजे के करीब वह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर सेक्टर-129 आया था। वहां पर वह अपने ऑल्टो कार में बैठा था, तभी दो लड़के प्राइवेट ड्रेस में पैदल चलकर उनके पास आए। पीड़ित के अनुसार दोनों लड़के उसकी गाड़ी में बैठ गए, तथा कार स्टार्ट करके उससे चलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद जब उन्हें पुलिस की जीप दिखाई दी तो पीड़ित कार से कूद गया। इस बीच बदमाश उनकी कार, मोबाइल फोन, पर्स आदि लूटकर भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठा था। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।