Wednesday, January 8, 2025

‘आप’ की आपदा से मुक्ति पाने का समय आ गया – रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली। कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप’ की आपदा से मुक्ति पाने का अब समय आ गया है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग मंगलवार को तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। माना जा रहा है कि एक चरण के तहत दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज

 

 

चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 10 साल में दिल्ली सरकार जो आपदा लाई उससे मुक्ति पाने का पल आ गया है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी संस्था चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगी। चुनाव लोकतंत्र में उत्सव का विषय होता है। आपदा से मुक्ति के लिए डेढ़ करोड़ लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। कालकाजी इलाके में पीने के पानी की समस्या, लोगों के घरों में गंदे पानी को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि गिरी नगर, गोविंदपुरी, प्रकाश मोहल्ला में गंदा पानी आ रहा है। इसके अलावा श्रीनिवासपुरी में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री की ड्यूटी बनती है कि यहां पर दिल्ली पुलिस के एसीपी, एसएचओ को बुलाकर लोगों की समस्या का समाधान निकालें।

 

योगी राज में सड़क पर मारे जा रहे दलित, चंद्रशेखर ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल, सनी के परिजनों को दी सांत्वना

लेकिन, ऐसा वह इसलिए नहीं करते क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। तो यह उनके लिए मुद्दा बन जाता है और इसी बहाने वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बदनाम करने का काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की समस्या को सुनने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी के पास समय नहीं है। लोग कहने लगे हैं कि बीते 10 साल में जो कालकाजी का हाल है वह 40 से 50 सालों में नहीं देखा है। राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भाजपा नेता ने कहा कि वह एक बार फिर से वहां पर भारत को बदनाम करने की कोशिश करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!