मेरठ। मेरठ में मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी कर ली गई। वारदात रिठानी पुलिस चौकी से चंद दूरी पर रेल विहार काॅलोनी में हुई। चोरों ने सचिन गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर जेवरात और अन्य सामान सहित करीब तीन लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। वारदात के समय सचिन का परिवार अमरोहा में पैतृक गांव में दिवाली मनाने के लिए गया था। लौटने पर घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
अमरोहा के थाना रजबपुर के गांव सरकडा कमाल के मूल निवासी सचिन गुप्ता मेरठ में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सचिन परिवार के साथ रेल विहार काॅलोनी में रहते हैं। थाने में दी तहरीर के अनुसार सचिन गुप्ता पत्नी और बच्चों के साथ दिवाली मनाने अमरोहा गए हुए थे। दिवाली की छुटटी के बाद जब लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर मकान के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। सेफ और अलमारी खुली थी। कमरों में सारा सामन बिखरा था। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच की।
सचिन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि चोरों ने सेफ में रखी तीन सोने की अंगूठी, छह पाजेब और पांच चांदी के सिक्के सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी किया है। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तलाश की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।