रांची। रांची के चुटिया थाना पुलिस ने साधु के वेश में महिलाओं, वृद्धों से ठगी करने वाले के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में हरियाणा निवासी सागर और साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी रविन नाथ शामिल हैं। इनके पास से सोने जैसे दिखाई पड़ने वाला एक मोती जड़ा अंगूठी, सोने जैसा दिखाई पड़ने वाला फूल का डिजाईन बनाया हुआ एक अंगूठी और कुल रुपया 2650 रुपये बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को चुटिया थाना के पंचवटी चौक में दो ठगों के जरिये साधु के वेश में श्री यमुना अपार्टमेंट निवारणपुर की एक महिला श्वेता सिन्हा से पैसा एवं सोने की चैन आदि ठगने के लिए प्रयास करते समय दो ठगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने साधु के वेश में लोगों को जादू टोना एवं सांप आदि का भय दिखाकर ठगी करना स्वीकार किया है। उनके निशानदेही पर राज होटल एण्ड लॉज, खादगढ़ा लोअर बाजार में उनके ठहरने के स्थान पर छापामारी कर उनके सामान से एक पोटली में रखा ठगी का दो अंगुठी और ठगी का 2650 रुपये नगद बरामद किया गया। पूछताछ में वे हरियाणा, दिल्ली तरफ के रहने वाले है जो हर पर्व त्योहार के पहले रांची एवं आसपास के जिले में अपने ग्रुप के साथ आकर साधु के वेश में लोगों से ठगी का काम करते है।