मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने अपने पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं एक आरोपी ने शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में स्थित मकान में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी की मां से मारपीट कर दी।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बेटी ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक महिला ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वरुण शर्मा निवासी मोहल्ला नया बांस पिछले काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता आ रहा है। उसके परिजनों को भी इस बात की शिकायत की गयी। उसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नही आया। आरोप है कि आरोपी ने मकान में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।