नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे दो लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में प्राधिकरण के एक अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने ने राधे चौहान तथा देवेंद्र चौहान नाम शख्स को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता का आरोप है कि उक्त लोग ग्राम बरौला में स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
पीड़ित के अनुसार कई बार नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया। इसके बावजूद आरोपी देर सवेर कार्य को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अवैध निर्माण से नोएडा का सुनियोजित विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शीध्र कार्रवाई की जायेगी।