मेरठ। अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। सौरभ की हत्या के मामले में दोनों हत्यारोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।
जेल जाने के बाद दोनों आरोपियों की आज पहली पेशी होगी। दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट में भौतिक रूप से उपस्थित नहीं किया गया है। बता दें सौरभ हत्याकां के बाद जब दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था उस दौरान दोनों की वकीलों ने पिटाई कर दी थी। इस दौरान वकीलों की पुलिस से भी झड़प हुई थी।
मुस्कान ने कोर्ट से इच्छा जताई कि वो अपनी बेटी पीहू से मिलना चाहती है। उसने कोर्ट के समक्ष कहा कि वो जेल प्रशासन से भी ये बात कह चुकी है। दूसरी ओर इस मामले की चार्जशीट तैयार है। जो जल्द दाखिल की जाएगी होगी।