मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की निदेशक मंडल की बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त के समक्ष लंबित प्रकरण तथा लंबित वाद के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया। आयुक्त द्वारा कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआई आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इलेक्ट्रिक बसों में मासिक पास बनाये जाने के संबंध मे उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग द्वारा वर्कआउट कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त डा0 अमित पाल शर्मा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, आरटीओ हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।