Wednesday, March 26, 2025

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पुस्तक एक्सचेंज मेले में दूसरे दिन उमड़ी अभिभावकों की भीड़

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन प्रदेश में एक अकेली ऐसी संस्था है जो बिना रुके और बिना थके 12 महीने 24 दिन लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अभिभावकों के हितों के लिए तरह तरह की मुहिम चलाती रहती है ऐसी एक अनोखी मुहिम का नाम है “पुस्तक एक्सचेंज मेला” जो पिछले 8 साल से हर वर्ष संस्था कई चरणों में अभिभावकों के लिए आयोजित करती है  जिसको अब जहा भारत के अन्य राज्यों में भी लगाया जाने लगा है वहीं कुछ स्कूल तो अपने विद्यालय परिसर में ही आयोजित कर अभिभावकों को कॉपी किताब एक्सचेंज कराने लगे है चाहे वो जिले के सामाजिक संगठन जिला , आरडब्लूए हो या फिर जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारी हो इस अनोखे बुक एक्सचेंज मेले का सभी का भरपूर समर्थन मिलता है जीपीए ने गाजियाबाद शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर हॉकी स्टेडियम में अपने 8 वे बुक एक्सचेंज मेले के प्रथम चरण के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया ।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-in-muzaffarnagar-a-minor-stressed-on-the-victims-family/313887
इस पुस्तक मेले आए हजारों अभिभावकों ने अपनी पुरानी किताबों आपस में  बदलकर अपने ही स्कूल के अगली कक्षा की किताबों के साथ आत्मसात किया।, जरूरतमंद छात्रों ने कंपटीशन एग्जाम की किताबें प्राप्त को और जिले में चल रही सरकार की जनकल्याण योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया पुस्तक  मेले के दूसरे दिन भी सेकडों अभिभावक पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ उपस्थित रहे और अपनी आवश्यकताओं के आधार पर एक दूसरे से बुक्स का आदान प्रदान किया।
इस अद्भुत बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से, पेरेंट्स ने पुरानी किताबों को नए विद्यार्थियों के साथ साझा करने का एक अच्छा तरीका ढूंढा। इसके अलावा, इसमें पुरानी किताबों का पुनर्चक्रण भी हो रहा है, जो पर्यावरण के प्रति एक साथ सहयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह मेला पेरेंट्स को किताबों के बीच आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है और साथ ही उन्हें विद्यार्थियों के बीच एक जुड़ाव का अवसर भी प्रदान करता है। इसके अलावा, यह एक पर्यावरण-मित्र महापरिकर है जो विद्यार्थियों को पुरानी किताबों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
https://royalbulletin.in/loni-mla-nandkishore-gurjar-asked-for-up-bjp-ultimatum-in-7-days/313830
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण समृद्धि और संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न हुआ अब दूसरा चरण 30 मार्च को यॉर्क ग्राउंड  , कड़ कड़ मोड ,राधा कुंज, डेल्टा कालोनी में आयोजित किया जाएगा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय