नोएडा। थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 5 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि आज सुबह को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अनस पुत्र नसीम तथा प्रेम सिंह पुत्र दीवान सिंह को चोगानपुर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 5 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग दिल्ली से गांजा खरीद कर ग्रेटर नोएडा लाते हैं, तथा यहां पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कंपनियों में काम करने वाले लोगों तथा टैक्सी ड्राइवर को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर इनके गैंग के कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त तयूब पुत्र स्व. आँशू को सुपर केपटाउन से कच्चे रास्ते सर्फाबाद सेक्टर-73 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।