शामली। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित करने के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च 2025 तक सिटी ग्रीन्स, शामली में जनपद स्तरीय मेला/समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने की।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पहले दिन अन्नदाता किसान की समृद्धि और युवा एवं रोजगार पर विशेष सत्र होंगे। दूसरे दिन महिला सशक्तिकरण और अंत्योदय से सर्वोदय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि तीसरे दिन सुरक्षित उद्यमी, समृद्ध व्यापार/हस्तशिल्प एवं ओडीओपी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर सत्र होंगे। इसके अतिरिक्त ऋण मेला, रोजगार मेला, आरोग्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर दिया। थानाभवन विधायक अशरफ अली और शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि मेले में हर पात्र व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।