Wednesday, March 26, 2025

नोएडा में 1 अप्रैल से संचारी रोग व 10 से दस्तक अभियान का होगा शुभारंभ

नोएडा । जिला स्वास्थ्य समिति, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट के सभागार में बैठक हुई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य  अधिकारियों को दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

 

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद में संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान संचालित किया जाना है।  आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच संचारी रोग नियन्त्रण एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के मध्य दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न विभाग जैसे पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, तीनों प्राधिकरण, नगर पालिका व नगर पंचायत, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से कार्यकम का संचालन किया जाना है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी

 

 

डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग माइकोप्लान कार्ययोजना के अनुसार क्षेत्र में कार्य करेंगे साथ ही माइकोप्लान के अनुसार सभी अधिकारी कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार के अभियान में अत्यधिक गर्मी पडने के कारण नगर विकास विभाग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं शेल्टर की व्यवस्था करेंगे तथा अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों में तापमान का डिस्प्ले भी करना सुनिश्चित किया जाए। आशा कार्यकत्री बुखार, आईएलआई, टीपी संभावित तथा कुष्ठ एवं फाईलेरिया संभावित व्यक्तियों का अंकन ई-कवच पोर्टल पर करेगी साथ ही आभा आईडी का सूजन करेगी।

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

 

 

वहीं बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डेंगू के केस में 24-48 घण्टे के अंदर केस बेस्ड एविविटी अवश्यक की जानी है ताकि संचारी रोगों का प्रसार रोका जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया संवेदनशील ग्रामों में विशेष रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया जाए एवं दवा का छिड़काव किया जाए। साथ ही मच्छरदानी के प्रयोग के लिए लोगों को जनजागरू की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियन्त्रण के लिए सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही अवश्य की जाए, जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय