शामली। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय शामली द्वारा 25 मार्च 2025, दिन मंगलवार को सिटी ग्रीन, दिल्ली रोड, शामली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें होली हर्ब्स, स्टार सॉल्यूशंस, कैरियर व्हील्स, एकेएस जॉब्स, सनरिशा ग्रीनटेक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और भारतीय जीवन बीमा निगम शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
अजय कुमार ने बताया कि ये कंपनियां कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, बिजनेस डेवलपर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, हेल्पर, एजेंट आदि पदों पर भर्ती करेंगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक या डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए, साथ ही आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को मेले में तीन बायोडाटा की प्रतियों के साथ प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होना होगा।